हरिद्वार। एक व्यापारी के यहां 20 लाख रुपये से ज्यादा का सामान, जेवर और नगदी चोरी हो गई है। व्यापारी घर बंद कर अपनी पत्नी के उपचार के लिए नोएडा गया हुआ था। रविवार देर शाम घर पहुंचा तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। जबकि कमरे के दरवाजे टूटे मिले। व्यापारी ने गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार गणेशपुर में आढ़ती योगेंद्र कुमार गोयल का घर है। वह 15 दिन से पत्नी के इलाज के लिए नोएडा गए हुए थे। रविवार देर रात मेन गेट का ताला खोलकर अंदर घुसे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पुलिस को बताया कि नगदी और ज्वैलरी चोरी हुई है। करीब 20-22 लाख का सामान चोरी होने की आशंका है।
गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि बंद घर के आसपास निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर कुछ मजदूर काम करते हैं। वहीं, 15-20 मजदूर भी यहां किराए पर रह रहे हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। जल्द की इस घटना का खुलासा किया जाएगा।


