किसी बात को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर सिलिंडर से वार कर उसकी हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना के बाद सोमवार सुबह घटनास्थाल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मामला कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलभद्रपुर मोहल्ले का है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि युद्धवीर सिंह पुत्र कमल सिंह बलभद्रपुर मोहल्ले में अपने बड़े भाई सुखवीर सिंह के साथ रहता था। रविवार रात शराब के नशे में दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
सोमवार सुबह पड़ोसियों ने घर के कमरे में जाकर देखा तो सुखवीर सिंह का शव जमीन में लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ था। पुलिस पूछताछ में युद्धवीर सिंह ने बताया कि उसने अपने भाई के सिर पर सिलिंडर से वार कर उसकी हत्या की। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


