पांच बच्चों की मां गांव के ही रहने वाले अपनी से उम्र से आधी उम्र के 20 साल के आशिक के साथ फरार हो गई। 40 वर्ष की महिला के फरार होने के बाद उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
महिला के पति के मुताबिक उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके 5 बच्चे हैं। वह, बच्चे और पत्नी रात को खाना खाकर सो गए। सुबह आंख खुलने पर देखा कि वहां से उसकी पत्नी गायब है। पत्नी को आसपास तलाश करने तथा उसके मायके में पता करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला।
खोजबीन करने पर पता चला कि वह गांव के ही रहने वाले अपने एक प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीडि़त पति ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।मामला रामपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा गांव का है।


