हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देशन में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
इस आशय की जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी भगवानपुर देवेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि तहसील भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत श्रीमती नसीम बानो पत्नी इकबाल हसन निवासी देहरादून द्वारा ग्राम शहीद वाला ग्रांट पर 0.0120 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर अवैध मजार बनाकर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर उन्हें विधिवत नोटिस दिया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए आज राजस्व विभाग की टीम के समक्ष स्वयं अतिक्रमण को हटा दिया गया।


