शनिवार को रोडवेज की एक बस का स्टेरिंग फेल हो गया। बस की स्टेरिंग फेल होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रहे कि चालक ने बस को चट्टान से टकरा दिया। जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पिथौरागढ़ से बरेली जा रही थी। जिसमें 33 यात्री बैठे हुए थे। बस का स्टेरिंग फेल होते ही बस के चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया। हादसा पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत से 53 किलोमीटर दूर सूखीढांग के पास शनिवार करीब 12 बजे रोडवेज की पिथौरागढ़ डिपो की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक के मुताबिक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर टकरा कर बड़ा हादसा होने से बचा दिया।
पहाड़ी के पास मलबे से बस के टकराने से यात्री सुरक्षित बच गए। इस दुर्घटना की वजह से कुछ देर हाईवे पर जाम लग गया।
बाद में बस को हटा कर एनएच को आवाजाही के लिए सुचारू की गई। महाप्रबंधक पवन मेहरा ने बताया बस के यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस के जरिए बरेली के लिए रवाना किया गया।