नशे में धुत एक सिपाही ने कार से चार से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी सिपाही को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही उसका मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी सिपाही निलंबित चल रहा है। साथ ही उसका ट्रांसफर दूसरे जिले में कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, सिपाही विनोद कन्याल नशे की हालत में अपनी कार से भूरारानी रोड से गुजर रहा था। तभी सिपाही ने अपनी कार से चार से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। जबकि, दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि सिपाही विनोद कन्याल ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती थी. जिस पर उसे सस्पेंड कर दिया गया।
मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सिपाही निलंबित चल रहा है. जिसका दूसरे जिले में ट्रांसफर भी किया गया है। जिसने कुछ लोगों को कार से टक्कर मार कर घायल किया है। घायलों का इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।