विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में श्री सीमेंट फैक्ट्री के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। चिंताजनक बात यह है कि इसी मार्ग पर अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, इसके बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर क्षेत्र के टिक्कमपुर गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र राजू उम्र 22 वर्ष और कल्याण अकबरपुर ऊद गांव स्थित एपीटी कंपनी में कार्यरत थे। सोमवार रात्रि ड्यूटी समाप्त होने के बाद दोनों एक ही बाइक से अपने गांव टिक्कमपुर लौट रहे थे। रात्रि करीब सात बजे जैसे ही वे लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर श्री सीमेंट फैक्ट्री से कुछ आगे पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बृजेश कुमार की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल कल्याण की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
सूचना पर पहुंची सुल्तानपुर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास बाइक और अज्ञात वाहन की भिड़ंत में टिक्कमपुर गांव निवासी बृजेश कुमार की मृत्यु हुई है। अभी तक मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन की तलाश कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर लगातार हो रहे हादसे प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रहे हैं। अब तक इस मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके न तो गति पर नियंत्रण है और न ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि आगे किसी और घर का चिराग न बुझे।


