नागा संन्यासियों को न हो कोई समस्या रखा जा रहा ध्यानः रविंद्रपुरी
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव व कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में अखाड़ा के संतांे ने नागा सन्यासियों के तंबू का निरीक्षण किया। तप कर रहे नागा संन्यासियों को कोई समस्या न हो इसके लिए व्यवस्था परखी। उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से नागा सन्यासी कुंभ मेले में पहुंचे हुये हैं।
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के नागा सन्यासी महाशिवरात्रि के शाही स्नान पर हरिद्वार आए थे। इसके बाद से नागा सन्यासियों के हरिद्वार में गणेश घाट डामकोठी व शहर के आसपास कैंप लगे हुए हैं। जहां नागा सन्यासी साधना कर रहे हैं। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कोलकाता सहित विभिन्न राज्यों से आये हुये हैं। जिस वजह से उनके कैंप में निरीक्षण कर देखा गया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि नागा संन्यासियों को कोई समस्या न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि नागा सन्यासी भजन, तप, हठयोगी, योगी इत्यादि हैं। नागा सन्यासी बहुत ही सिद्ध और तपस्वी हैं। अखाड़ा की ओर से उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमहंत केशवपुरी, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्रीमहंत दिनेश गिरी, स्वामी आलोक गिरि।