हरिद्वार। कोतवाली लक्सर में बंदीगृह की छत भर-भराकर गिर पड़ी। गनीमत रही कि इस दौरान बंदी गृह में कोई भी बंदी मौजूद नहीं था, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली पहुंचे, घटना का मुआयना करने के बाद मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई।
लक्सर कोतवाली भवन ब्रिटिश शासन काल में 1915 में बना हुआ है। आज सुबह अचानक भर भराकर कर बंदीगृह की छत गिर गई। छत के नीचे गिरते ही लक्सर कोतवाली में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान को बंदीगृह की छत गिरने की जानकारी दी। सूचना पाकर बीएस चौहान भी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि बंदीगृह को कोतवाली में ही दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

कोतवाली बंदीगृह की छत भर भराकर गिरी, टला हादसा


