पिता के दरोगा होने के मद में चर एक युवक की पुलिस ने कुछ ही मिनटों में हेकड़ी निकाल दी। योगनगरी ऋषिकेश में पुलिस के एक दरोगा के बेटे व दो युवतियों सहित तीन दोस्तों के साथ खुलेआम दबंगई देखने में मिली। जब तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कई बाइक को टक्कर मारी। स्थानीय निवासियों के कार का पीछा कर उसे रोकने लिया। जिस पर दारोगा के बेटे ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए पुलिस की धौंस दिखानी शुरू कर दी। साथियों ने भी बदतमीजी में उसका साथ दिया। दरोगा मुजफ्फरनगर निवासी बुलंदशहर में तैनात बताया जा रहा है। पुलिस ने दारोगा के बेटे और उसके साथियों को फटकार लगाने के बाद एमवी एक्ट में कोर्ट चालान कर छोड़ दिया।
बता दें कि एम्स रोड कोयल घाटी की ओर तेज गति से आ रही एक कार कई लोग से टकराने से बची। यह देख एक बाइक सवार ने कार चला रहे युवक को टोक दिया। कार चालक युवक भड़क उठा और उसने युवक को गालियां देनी शुरू कर दी। कोयल घाटी पहुंचने तक कार सवार ने कई बाइकों को भी टक्कर मारी। लोगों ने कार सवार को रोक लिया। खुद को घिरा देखा तो युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा का बेटा बताते हुए रौब दिखाने के साथ अपने पिता की खाकी रंग की टोपी भी रखी हुई दिखाई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार, उप निरीक्षक विनेश कुमार पुलिस टीम लेकर पर मौके पर पहुंचे। पुलिस चारों को पकड़कर कोतवाली ले गई। बताया जा रहा है कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर में तैनात युवक के पिता दरोगा से फोन पर बात की। उन्होंने भी अपने पुत्र को जमकर फटकार लगाई। कोतवाल केआर पांडेय ने बताया कि कार को मोटर व्हीकल एक्ट एक्ट के तहत न्यायालय का चालान किया।