हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली में 18 अक्टूबर को मिली अज्ञात महिला की अधजली लाश की गुत्थी हरिद्वार पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में सामने आया कि मृतका की हत्या उसके प्रेमी सलमान पुत्र घसीटा खां निवासी काशीपुर ने अपनी महिला सहयोगी के साथ मिलकर की थी।
उक्त खुलासे की जानकारी देते हुए एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि आरोपी सलमान के प्रेम संबंधों में विवाद और दूसरी शादी की इच्छा हत्या की मुख्य वजह बनी। 17 अक्टूबर को दोनों ने ट्रक UK18CA-4788 के भीतर काशीपुर में ही महिला सीमा खातून का गला दबाकर हत्या कर दी और श्यामपुर के एक खाली प्लॉट में शव को पहचान छिपाने के लिए डीजल डालकर जला दिया।
पुलिस ने लगभग 400 वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले और ANPR कैमरों की मदद से संदिग्ध ट्रक की पहचान की। उधमसिंह नगर में सुराग जुटाने के बाद आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया, जिसने अपराध स्वीकार किया। श्यामपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी सलमान को रसियाबड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर ट्रक और डीजल जरीकेन बरामद किया।


