हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में सीओ कार्यालय के बराबर में स्थित पेट्रोल पंप पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशांे ने जमकर उत्पात मचाया। पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी से कार में पेट्रोल डलवाने के बाद जब कर्मचारी ने पैसे मांगे तो उसकी जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं कर्मचारी से नगदी छिछने का भी प्रयास किया। बदमाशों की पिटाई में घायल युवक ने पुलिस को सूचना दी, किन्तु सूचना के आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराने के बाद भी पुलिस आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ लोग अपनी कार संख्या यूए 08 सी-9325 मेें सवार होकर आए। पेट्रोल पंप पर आकर वहां मौजूद कर्मचारी नीटू से उन्हांेने 500 सौ रुपये को पेट्रोल डालने के लिए कहा। पेट्रोल डालने के बाद जब नीटू ने पैसे मांगे तो पहले बदमाशों ने उसके साथ गाली-गलौच की और बाद में उसकी जमकर पिटाई कर उसे लहुलुहान कर दिया। घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को तत्काल दी गई। सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। बदमाशों के संबंध में सारी जानकारी देने के बाद भी पुलिस आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
उधर पेट्रोल पंप ऐसोसिएशन का कहना है कि यदि शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो मंगलवार को जनपद के सभी पेट्रोल पंप बंद कर हड़ताल की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।