एबीसी गुजराज के एक चैनल द्वारा श्री पंच अग्नि अखाड़े के पूर्व सभापति ब्रह्मलीन श्रीमहंत गोपालानंद बापू के निधन पर सवाल खड़े किए जाने के बाद बापू के करीबियों में खलबली मची हुई है। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
बता दें कि टीवी चैनल ने बापू की मौत को संस्यास्प्रद बताते हुए कई सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद से गुजरात में बापू के अनुयायियों व चाहने वालों में हडकंप मचा हुआ है। चैनल में समाचार प्रकाशित होने के बाद बैठकों को दौर जारी रहा। सूत्र बताते हैं कि इस मामले को लेकर अखाड़े के महंतों व गणमान्य लोगों की बैठक हुई। जिसमें समाचार का प्रसारण करने पर व इसको समर्थन देने वालों पर कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया। सूत्र बताते हैं कि दो दिनों तक चली माथापच्ची के बाद जब इसके खिलाफ ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा था तो सूत्रों के मुताबिक श्रीमहंत मुक्तानंद बापू ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से मना कर दिया। सूत्रों के मुताबिक उनका कहना था कि मेरी सरकार से बात हो गयी है। इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं करनी है। कार्यवाही न करने की बात कर मामला शांत किए जाने के बाद भी लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।