विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फेरुपुर स्थित सीताराम गौशाला से फिर से गुलदार एक कुत्ते को उठाकर ले गया। घटना आज सुबह की बतायी जा रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक गुलदार अचानक एक कुत्ते पर हमला कर देता है और जबड़े में दबाकर कुत्ते को ले जाता है।
कुछ समय पूर्व भी एक गुलदार ऐसे ही झपट्टा मारकर एक कुत्ते को गुलदार उठा ले गया था। दरअसल यहां गुलदार गौवंश के चक्कर में मंडराते रहते हैं। जबकि गौशाला में पशु सुरक्षा बाड़े के भीतर रहते हैं। इसके बाद गुलदार कुत्तों को ही निवाला बना लेते हैं। लोगों ने वन विभाग से घटना का संज्ञान लेने की मांग की है।