हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े व निरंजन पीठाधीश्वर के बीच प्रवक्ता की नियुक्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने नियुक्त किए गए प्रवक्ता के मामले की जांच पंचों को सौंप दी है।
श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने अखाड़े के आचार्य को सीधे तौर पर कहाकि किसी की भी नियुक्ति करने का अधिकारी आचार्य को नहीं है। यह कार्य अखाड़े का है। किसको नियुक्त करना है या नहीं इसका फैसला अखाड़े के पंच परमेश्वर, सचिव आदि पदाधिकारी करते हैं। रविन्द्र पुरी महाराज ने आचार्य को सीधे अपने काम से काम रखने की भी हिदायत दी।
उन्होंने कहाकि आचार्य का कार्य पूजा-पाठ करने का है, वह उसी कार्य को करें। अखाड़े के मामले में दखलंदाजी न करें। उन्होंने कहाकि मामले की जांच पंचों को सौंप दी गई है, जो निर्णय पंचों का होगा उस पर अमल किया जाएगा।