हरिद्वार। अभी तक लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगने वाला ठग बाबा खुद अपने की चेले की ठगी का शिकार हो गया। बाबा अब चेले के कृत्य को लेकर छटपटा रहा है। बाबा बार-बार चेले के समक्ष गुहार लगा रहा है, किन्तु चेला है की बाबा की सुनने को ही राजी नहीं है। दूसरों को अपने मायाजाल में फंसाकर ठगने वाले बाबा को आज स्वंय ठगी का शिकार होने पर नानी याद आने लगी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीर्थनगरी के एक बाबा ने एक दूसरे बाबा की करोड़ों की सम्पत्ति पर कब्जा कर लिया। उसके बाद बाबा ने करोड़ों की सम्पत्ति को खुर्दबुर्द करने के लिए अपने एक प्रापर्टी डीलर चेले को जमीन की पॉवर ऑफ अटर्नी दे दी। बाबा ने स्वंय जमीन न बेचकर पॉवर ऑफ अटर्नी के माध्यम से चेले से जमीने बिकवायीं। जमीन कनखल क्षेत्र में बतायी गई है।
सूत्र बताते हैं कि पहले तो बाबा को चेला जमीन बेचकर रकम देता रहा, किन्तु बाबा की ठग विद्या को जानकर चेले ने कुछ जमीन बेच दी और उसकी रकम बाबा को नहीं दी। बाबा जमीन की रकम मांगता रहा, किन्तु रकम देने के लिए चेला आज तब टस से मस नहीं हो रहा है। अब बाबा चेले के आगे पैसों के लिए नाक रगड़ रहा है, किन्तु चेला गुरु की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सूत्र बताते हैं कि रकम दस-बीस हजार नहीं करोड़ों की है। बताते हैं कि पहले बाबा ने चेले के साथ चालाकी दिखायी और अब रकम हाथ में आने के बाद चेला ठग गुरु को आंख दिखा रहा है।
ऐसे में ठग बाबा चेले का कुछ नहीं कर पा रहा है। कारण की बाबा पूर्व में ही जमीन बेचने के लिए चेले को पॉवर ऑफ अटर्नी दे चुका है।


