गुलदार ने एक सात वर्षीय बच्चे को हमला कर मार डाला है। इस घटना से ग्रामीणों में डर का माहोल है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन और वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पंहुच गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शूटर बुलाकर गुलदार को मारने की मांग की है। घटना टिहरी के अखोड़ी गांव की है। ग्रामणों ने बताया कि बच्चा अपने पड़ोस में जा रहा था कि घात लगाये गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे के परिजनों द्वारा काफी खोजवीन की गई, जिसके बाद बच्चे का अघखाय शव झाडि़यों में मिला। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 3 दिनों से गांव में विघुत व्यवस्था भी नहीं है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे का पोस्टमार्टम शूटर के पहुंचने के बाद ही कराया जायेगा। डीएफओ वीके सिंह ने कहा की उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है जल्दी ही ग्रामीणों को गुलदार के डर से निजात दिलाई जाएगी।