विनोद धीमान
हरिद्वार। दिनदहाड़े युवक को जान से मारने की नीयत से गोली मारे जाने की घटना के बाद पुलिस की ढिलाई से नाराज पीडि़त परिवार बुधवार को कई सामाजिक संगठनों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली लक्सर में धरने पर बैठ गया। धरने में शामिल लोगों का कहना था कि घटना को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है, जो पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।
धरने में शामिल कार्यकर्ताओं ने बताया कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी युवक पर फायरिंग कर चुका है। इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीडि़त परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन पुलिस सिर्फ आश्वासन देकर मामले को टाल रही है।
धरने के दौरान महिलाओं, युवाओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर माहौल काफी तनावपूर्ण बना रहा। वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का 48 घंटे का समय मांगा है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे हरिद्वार एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे।
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह एवं भीम आर्मी जय भीम के प्रदेश प्रभारी दीपक सैठपुर ने धरने में शामिल होकर कहा कि पुलिस की लापरवाही किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम पीडि़त परिवार के साथ खड़े हैं। पाँच दिन बाद भी आरोपी का फरार होना पुलिस-प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। यदि तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई, तो भीम आर्मी बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
पीडि़त परिवार का कहना है कि वारदात के बाद से वे दहशत में हैं और आरोपी की गिरफ्तारी तक उन्हें सुरक्षा का कोई भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि ऐसे अपराधियों को खुले में घूमने देना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे। देर शाम तक चले इस धरने ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है। पुलिस ने प्रदर्शन कार्यों से आरोपियों को गिरफ्तार करने का 48 घंटे का समय मांगा है।


