हरिद्वार:चंडी घाट पुल के पास खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, दो की मौत, कई घायल

हरिद्वार। निर्जला एकादशी के दिन सुबह-सवेरे हरिद्वार में एक बड़ा हादसा हो गया। रूपहडिया से हरिद्वार आ रही ऋषिकेश डिपो की एक बस खाई में जा गिरी, जिसमें दो की मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर कर दिया है। बस में 42 यात्री सवार थे।

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश डिपो की बस यूके 07 पीए 2570 बुधवार सुबह रूपहडिया से चलकर हरिद्वार आ रही थी। बस जैसे ही श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडी घाट पुल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 42 यात्री सवार थे।
इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला। हरिद्वार सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि चंडी चौकी हरिद्वार के नजदीक रोडवेज की बस खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है।

मृतकों के नाम संदीप उम्र 10 माह पुत्र विष्णु व बस कंडक्टर विश्वास बताए गए हैं। जबकि दयाराम उम्र 42 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद, जंग बहादुर उम्र 50 वर्ष पुत्र बल बहादुर, अर्जुन उम्र 25 वर्ष पुत्र सुखलाल व एक अन्य की हालत को गंभीर देखते हुए ऋषिकेष एम्स के लिए रैफर किया है। बस में 42 यात्री सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *