हरिद्वार। रानीपुर थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के भाई की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक विष्णु लोक कॉलोनी निवासी आशीष दीक्षित पुत्र बब्बन सिंह ने थाना रानीपुर में शिकायत दर्ज कराते बताया कि उसकी नाबालिक बहन से पड़ोस में रहने वाला शाहिद हुसैन पुत्र सदरे आलम ने छेड़छाड़ की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दूसरी ओर केनरा बैंक के एटीएम परिसर से बैटरी चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की आठ बैटरियां बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक विगत दिनों रूड़की गंगनहर क्षेत्र स्थित कैनरा बैंक के एटीएम से बैटरी चोरी के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भारत नगर क्षेत्र से चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की गईं 8 बैटरियां भी बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जुबेर उर्फ जुग्गी उम्र 25 वर्ष पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मकान नंबर 503/19 भारत नगर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार व सलमान उर्फ कुक्कू उम्र 22 वर्ष पुत्र मेहरबान निवासी माहीग्रान बंदा रोड थाना सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।


