हरिद्वार। कनखल जगजीतपुर स्थित मकान को कब्जाने की नीयत से बुलडोजर लेकर पहुंचे अपूर्व वालिया ऊर्फ अप्पू वालिया पुत्र प्रमोद वालिया निवासी जगजीतपुर, उपदेश चौधरी पुत्र रामसिंह निवासी गुलाब बाग कनखल व मनोज पुत्र रामकुमार निवासी कनखल, पूर्व में भी जमीनों की धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं।
बता दें कि अपूर्व वालिया ने जगजीपुर स्थित एक जमीन का सौदा कनखल निवासी किराना व्यापारी रामप्रकाश के साथ किया था। जिसमें एक बीघा जमीन अपूर्व वालिया द्वारा खरीदी गई थी। जिसकी रजिस्ट्री 23 मई 2022 को करायी गई थी। रजिस्ट्री कराते समय धोखे से अपूर्व वालिया ने एक बीघा की रजिस्ट्री के साथ तीन बीघा जमीन दानपात्र में लिखवा ली। एक बीघा जमीन की एवज में अपूर्व वालिया ने रामप्रकाश को 1 करोड़ 11 लाख रुपये के चैक दिए, जो बैंक से कैश नहीं हुए।
दानपात्र में धोखे से जमीन लिखवाने का जब जमीन स्वामी रामप्रकाश को पता चला तो दोनों के बीच विवाद हुआ। साथ ही समझौता भी हो गया। जिसमें मनोज ठाकुर शामिल था। समझौते के आधार पर अपूर्व वालिया ने पुनः रजिस्ट्री रामप्रकाश के नाम कर दी, किन्तु यहां भी अपूर्व वालिया ने धोखाधड़ी कर ली। जमीन की रजिस्ट्री रामप्रकाश के नाम करने से पूर्व ही अपूर्व वालिया ने उस जमीन को पहले की किसी और को बेच दिया था। जिसको लेकर रामप्रकाश न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं।