27 को मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करेंगे दस किसान

हरिद्वार। पिछले 1 महीने से तहसील में धरने पर बैठे उत्तराखंड किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया भुगतान न होने के कारण अब किसानों को यह कदम उठाना मजबूरी बन गया है।


रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ को दिए ज्ञापन में उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल पर पिछले 6 सालों से 130 करोड रुपए किसानों का बकाया चल रहा है। परंतु शासन प्रशासन के द्वारा इसमें कोई समाधान आज तक नहीं किया गया जिससे किसानों में भारी आक्रोश है और अब किसानों के पास आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं है।


उन्होंने कहा कि उत्तराखंड किसान मोर्चा के दस कार्यकर्ता 27 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करेंगे। इसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार व गन्ना विभाग की होगी। जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि लगातार किसान इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ वार्ता कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई समाधान इस समस्या का सरकार नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और अब आत्मदाह के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।


इस मौके पर रामपाल सिंह, धर्मेंद्र, महकार सिंह, राजपाल सिंह, तेजवीर सिंह, सत्येंद्र लंबरदार, आकिल, राजेंद्र सिंह, सुधीर, सतबीर सिंह, अब्दुल गनी, मोहम्मद सुलेमान, अक्षय चौधरी, विजेंद्र सिंह, अमित सैनी, वीरेंद्र सैनी, पवन त्यागी, दीपक पुंडीर, मोहमद आजम, आलम, समीर, सरदार सुखबीर सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार जसवीर सिंह, सरदार सरबजीत सिंह, राहुल सैनी, जमील अहमद, अक्षय चौधरी, मकर सिंह, चौधरी राजेंद्र सिंह, नरेश लोहान, संदीप रोड, मोहम्मद मुस्तफा, सत्तार, इरशाद आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *