हरिद्वार। विजिलेंस की टीम ने रूड़की तहसील में अपर तहसीलदार के पेशगार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपित द्वारा एक महिला से रिश्वत ली गई थी।
बताया गया है कि रुड़की तहसील में अपर तहसीलदार के पेशगार के पद पर रोहित निवासी अम्बर तालाब रुड़की की तैनाती है। बताया गया है कि एक अधिवक्ता से किसी कार्य के लिए उसके द्वारा पैसों की मांग की गई गई थी। जिसके बाद अधिवक्ता ने सूचना विजिलेंस को दी गई।
विजिलेंस ने पीडि़त के साथ आरोपी को पकड़ने की पूरी रूपरेखा तैयार की और कैमिकल लगे नोटों को पीडि़त के द्वारा पेशगार के पास भिजवाया। जैसे ही पेशगार ने पैसे लिए तो पहले से तैनात विजिलेंस की टीम ने उसे धर दबोचा। विजिलेंस की कारवाई जारी है।