हरिद्वार। थाना पिरान कलियर के धनौरी क्षेत्र में नदी में नहाने गया किशोर हादसे का शिकार हो गया। भगवानपुर थाना क्षेत्र के शबुद्दीनपुर निवासी 15 वर्षीय उज्जैफ अपने परिवार के साथ रतमऊ नदी बावनादर्रा धनौरी घूमने आया था। परिवार के साथ नदी किनारे वह नहाने के लिए कुंड में उतर गया, लेकिन गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण अचानक डूब गया।परिवार के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने किशोर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सूचना मिलने पर धनौरी चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और जल पुलिस व गोताखोरों को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ओर जल पुलिस ने किशोर के शव को कुंड से बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।