हरिद्वार। फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे सहायक अध्यापक की नौकरी पाने वाले फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दरगाहपुर का है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 15 मार्च 2021 को उप शिक्षा अधिकारी प्र.शि. लक्सर हरिद्वार अमित कौटियाल ने राजबीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह सहायक अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दरगाहपुर लक्सर हरिद्वार के विरूद्द सहायक अध्यापक का एलटी परीक्षा 1999 का प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर 420 में मुकद्मा दर्ज कराया था।
विवेचना के दौरान सचिव परीक्षा नियमावली प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहबाद से जांच कराये जाने पर आरोपित राजवीर का एलटी परीक्षा 1999 का प्रमाण पत्र फर्जी होना पाया गया। आरोपित राजबीर उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने मोबाइल सर्विलांस की सहायता से आरोपित राजबीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम व पट्टी मोडा थाना काठ जिला मुरादाबाद उ.प्र. को सिविल लाइन मुरादाबाद उप्र से गिरफ्तार कर लिया।