माघ पूर्णिमा के अवसर पर देहरादून स्थित श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर व जंगमेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार आरती पूजन किया गया।

इस अवसर पर टपकेश्वर महादेव तथा जंगल शिवालय मंदिर के श्री महंत कृष्णागिरी महाराज ने कहा कि माघ पूर्णिया अनंत पुण्य फालुदाई पर्व है। इस दिन तीर्थ में स्नान, दान आदि कर्म करने से व्यक्ति की सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं तथा अक्षय पूर्ण फल की प्राप्ति होती है।
उन्होंने कहा कि तीर्थ में माघ पूर्णिमा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। इस अवसर पर स्नान आदि कर्म करने के पश्चात जो व्यक्ति दान आदि करता है उसके समस्त पापों का नाश हो जाता है।
उन्होंने कहा कि पूर्णिमा पर शिवार्चन करने का भी विशेष महत्व है। पूर्णिमा पर चंद्रमा अपने पूर्ण यौवन पर होता है और भगवान शिव को चंद्रशेखर कहा गया है। उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिया के अवसर पर भगवान टपकेश्वर महादेव तथा जंगमेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार आरती पूजन व अभिषेक किया गया।
इस अवसर पर दिगंबर रवि गिरी महाराज ने भी भगवान का अभिषेक पूजन कर लोक कल्याण की कामना की।