उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल घाटी में भारी बारिश से तबाही मची है। जहां धराली में खीर गाढ़ में जल सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया है, तो वहीं हर्षिल में भी बादल फटने का भयानक वीडियो सामने आया है। सैलाब पेड़ पौधों के साथ ही सबको अपने साथ बहाकर ले जाता दिख रहा है।
इसके अलावा सुक्की टॉप के अपोजिट में भी धों गाढ़ उफान पर आया है। वहीं, इस पूरे घटना पर पीएम मोदी से लेकर तमाम मंत्री नजर बनाए हुए हैं।
उत्तरकाशी जिले में आज कुदरत का कहर देखने को मिला है। हर्षिल घाटी में बादल फटने से भारी तबाही मची है। धराली में खीर गाढ़ में भयानक सैलाब आ गया। जिसकी चपेट में धराली बाजार, आवासीय मकान, होटल, होमस्टे और बगीचे आ गए। कई लोग जान बचाकर भागते दिखे। कुछ ही मिनटों में खूबसूरत धराली मलबे में तब्दील हो गया। कई लोगों की जान गई है। बताया जा रहा है कि कई लोग मारे गए हैं तो कई लापता है। बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।