मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर उनके आवास पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गुरु पूर्णिमा पर्व तथा पवित्र श्रावण मास की शुभकामना व आशीर्वाद दिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से उत्तराखंड के पवित्र चार धाम की की मर्यादा को सुरक्षित किया है उसके लिए साधुवाद दिया।
बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा की उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार ने सभी दुकानदारों को अपना नाम लिखने का जो आदेश दिया था उसे पर सुप्रीम कोर्ट ने जो रोक लगाई है वह अनुच्छेद है। सभी दुकानदारों को अपना नाम लिखना चाहिए, इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने हिंदू दुकानदारों से आग्रह किया है कि वह अपनी सभी दुकानों पर अपना बड़ा-बड़ा नाम लिखें। श्रावण पवित्र माह चल रहा है, ऐसे में लोग उपवास करते हैं। श्रद्धापूर्वक गंगाजल कावड़ के रूप में चढ़ाते हैं। पवित्रता बनी रहे इसलिए सरकारों का यह निर्णय था। सुप्रीम कोर्ट को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। दुकानदारों से उनका नाम लिखने में आपत्ति क्या है और आपत्ति क्यों होनी चाहिए।