हरिद्वार। भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में हुई पत्थरबाजी मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कांग्रेस, बसपा समेत अन्य विधायकों की निंदा की है। उन्होंने विपक्षी विधायकों और नेताओं पर एक विशेष वर्ग के साथ खड़े होकर माहौल खराब वालों को बचाने की पैरवी करने का आरोप लगाया है।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को सामंजस्य की बातें करनी चाहिए थी, न कि भावना भड़काने वालों का साथ देना चाहिए। हरिद्वार जिले में अपराध, भय और भ्रष्टाचार जैसी बातें दूर-दूर तक नहीं हैं। केवल विपक्षी विधायक भड़काऊ बातें करके हरिद्वार जिले का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन दोषियों की शिनाख्त करते हुए निष्पक्ष जांच की कार्रवाई कर रहा है, लेकिन कुछ विपक्षी विधायक शांत फिजाओं में सांप्रदायिकता का जहर फैलाने का काम करने में लगे हुए हैं। जब हरिद्वार जिले में किसी प्रकार का अपराध नहीं हो रहा है तो भी इन्हें बर्दास्त नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये विधायक अवैध कार्यों को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। थानों से अपराधियों को बचाने के लिए पैरवी करने में लगे जुटे हैं।
यतीश्वरानंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों के मुखबिर, सरकारी भूमियों पर कब्जे कराने से लेकर भ्रष्टाचारियों के साथ ये विधायक खड़े हुए हैं। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी नियमानुसार अपनी कार्रवाई कर रहे हैं तो उनके कार्यों में बाधा डालकर आपराधियों को बचाने का कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस ने हमेशा सांप्रदायिकता फैलाकर राजनीति की है, लेकिन बीजेपी की सरकार में ये सब नहीं होगा। स्वामी यतीश्वरानंद ने ऐसे विधायकों को सलाह दी है कि क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रेषित करने का काम करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अपने व्यवहार, कार्यों में बदलाव नहीं किया तो सरकार कार्रवाई करने को मजबूर होगी।


शांत फिजाओं में सांप्रदायिकता का जहर फैला रहे कांग्रेस और बसपाः यतीश्वरानंद
