एक-एक पौधा सभी अवश्य लगाएंः ऋषिश्वरानंद

हरिद्वार। चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज का अवतरण दिवस चेतन ज्योति आश्रम में धूमधाम से मनाया गया। स्स्वामी ऋषिश्वरानंद का अवतरण दिवस पर्यावरण दिवस के रूप मे मनाया गया।


इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरानन्द ने कहा कि सभी एक-एक पौधा जरूर लगाएं। आज देश और दुनिया में पेड़ पौधों की कमी से वातावरण बहुत ही गर्म हो गया है। ऐसे में भविष्य में दुनिया में पानी की कमी होती जा रही है और आगे ज्यादा संकट गहराएगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी व महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश ने कहाकि हम सभी को अपने जीवन में कम से कम दस पेड़ जरूर लगाने चाहिए। आज दुनिया के मार्गदर्शन का समय पुन आ गया है और भारत को फिर से दिखाना पड़ेगा की जलवायु परिवर्तन को बचाने मंे भारत फिर से सबसे आगे खड़ा है।

संचालन करते हुए भाजपा नेता संजीव चौधरी ने किया। इस अवसर पर राम विशालदास, योगी आशुतोष, भाजपा नेता सत्यनारायण शर्मा, विनय सारस्वत, विजय सारस्वत, पुरुषोत्तम शर्मा, नमन गर्ग, दीपक जखमोला, एड संदीप चमोली, डॉ नोमन, राजेश रस्तोगी, रवि देव शास्त्री, अरविन्द कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, शिवम् महाराज, मनोज महाराज आदि अनेक संत, सामाजिक व राजनैतिक लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *