यात्रा का शुभारंभ कोलकाता से, भागवत 30 जून से श्रीनगर जम्मू में, नेतृत्व कर रहे स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज
एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलने देने का नारा देने वाले भाजपा के पितृपुरूष डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के लिए मोक्ष संकल्प यात्रा और मोक्ष भागवत कथा का आयोजन स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज के नेतृत्व में होने जा रहा है। मोक्ष संकल्प यात्रा 20 जून से कलकत्ता से प्रारंभ होगी, जबकि मोक्ष भागवत कथा का आयोजन 30 जून से श्रीनगर जम्मू काश्मीर में होगा।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि मोक्ष संकल्प यात्रा 20 जून को कोलकाता से प्रारंभ होगी। यहां उल्लेखनीय है कि कोलकाता श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है। उनके जन्मभूमि से यह यात्रा प्रारंभ होगी और जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होगी। 21 जून को जमशेदपुर यात्रा पहुंचेगी और शाम को यहां एक आयोजन होगा। 22 को औरंगाबाद बिहार में एवं रात्रि में यह यात्रा बनारस पहुंच जायेगी। 23 जून को मोक्ष संकल्प यात्रा बनारस पहुंचेगी और यहां पर गंगा के किनारे मोक्ष महासंकल्प पिंडदान का कार्यक्रम प्रातः से किया जायेगा। दोपहर को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम होगा। 24 जून को यात्रा लखनऊ होते हुए दतिया पहुंचेगी। 25 जून को मां पीताम्बरा बंगलामुखी देवी में पूजन एवं अन्य कार्यक्रम होंगे। रात्रि में यात्रा का पड़ाव मथुरा में होगा। 26 जून को मथुरा में 108 श्रीमद भागवत समर्थना कार्यक्रम होने के बाद स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज मथुरा से दिल्ली पहुंच जायेंगे। दिल्ली में अखंड भारत संकल्प समागम कार्यक्रम का आयोजन होगा और रात्रि में यह यात्रा चंडीगढ़ पहुंच जायेगी, जहां यात्रा का विश्राम होगा। 28 जून को यह यात्रा जम्मू पहुंचेगी। 30 जून से श्रीनगर में मोक्ष श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ होगी, जो 06 जुलाई तक चलेगी। यह भागवत कथा डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी को मोक्ष प्रदान करने के लिए की जा रही है, जिसका समापन उनके जन्मदिवस के अवसर पर 06 जुलाई को होगा।
आयोजको ने मोक्ष संकल्प यात्रा और मोक्ष भागवत कथा के आयोजन के लिए बने हुए आमंत्रण कार्ड में एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो दूसरी तरफ देश के गृहमंत्री अमित शाह का फोटो लगाया हुआ है। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री शंकराचार्य अध्यात्म विद्या सेवा संथान के नाम से हो रहा है जिसका नेतृत्व स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज कर रहे हैं।

भाजपा के पितृ पुरूष मुखर्जी के लिए मोक्ष संकल्प यात्रा एवं मोक्ष भागवत कथा का आयोजन 20 से


