हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज का आज ज्योतिष, शारदा-द्वारिका पीठ के शंकराचार्य पद पर आज पट्टाभिषेक हो गया। काशी के विद्धानों की उपस्थिति में उनका पट्टाभिषेक समारोह देश की राजधानी दिल्ली में हुआ।
राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में श्री शंकराचार्य अध्यात्म विद्या सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पट्टाभिषेक समारोह का रविवार को आयोजन हुआ। जिसमें स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज को ज्योतिष, शारदा-द्वारिका पीठ का शंकराचार्य बनाया गया। काशी के विद्वानों की मौजूदगी में पट्टाभिषेक का आयोजन हुआ।
इस दौरान आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि व अन्य संतगण मौजूद रहे।