हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में चार संतों के निष्कासन के बाद अब निष्कासित किए गए संतों के साथ अखाड़े में अनैतिक हस्तक्षेप करने वालों के लिए खिलाफ संत समाज लामबंद होता जा रहा है।
अखाड़े की स्थानीय संचालन समिति के सभी संतों व महंतों ने जहां बैठक कर पंचों के निर्णय का सही ठहराया वहीं नेताओं व कुछ अन्यों के हस्तक्षेप को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की।
इस संबंध में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने क्या कहा वीडियो में सुनिए।