स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के नाम पर बच्चों से जबरन की जा रही वसूली

हरिद्वार। कनखल स्थित स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में आगामी 15 से 17 दिसम्बर तक वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए प्रत्येक स्कूली बच्चे से 700 रुपये जबरन वसूले जा रहे हैं। रुपये न देने पर बच्चांे को उनकी फीस में जोड़कर रुपये वसूलने का भय दिखाकर प्रताडि़त किया जा रहा है।

बता दें कि स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में आगामी 15 से 17 दिसम्बर तक तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए स्कूल प्रत्येक बच्चे से 700 रुपये वसूल रहा है। इस संबंध में कुछ अभिभावकों ने रुपये देने में असमर्थता जतायी। बताया जा रहा है कि प्रत्येक छात्र का 700 रुपये देना अनिवार्य किया है। स्कूल द्वारा कहा गया कि जो बच्चा 700 रुपये नहीं देगा तो 700 रुपये उसकी स्कूल फीस में जोड़कर वसूले जाएंगे।

बताया गया कि स्कूल में करीब 1560 बच्चे अध्ययनरत हैं। ऐसे में कुल रकम 10 लाख 92 हजार रुपये होती है। इतनी बड़ी रकम में वार्षिकोत्सव का आयोजन किसी भी अभिभावक के गले नहीं उतर रहा है। जबकि वार्षिकोत्सव के आयोजन के व्यय का वहन स्कूल द्वारा किया जाता है।

इस संबंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भण्डारी ने बात की गई तो उन्होंने कहाकि बच्चों से जबरन वार्षिकोत्सव के नाम पर वसूली नहीं की जा सकती। यदि स्कूल वार्षिकोत्सव का आयोजन करता है तो उसके खर्च का वहन वह स्वंय करे। उन्होंने कहाकि जबरन वार्षिकोत्सव के नाम पर रुपये वसूलना गलत है। कहाकि यदि इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *