हरिद्वार। स्वामी चेतन गिरि ने जूना अखाड़े के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि और महंत हरि गिरि पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें संत समाज के लिए कलंक बताया है। उनका कहना है कि जूना अखाड़े के इन दोनों पदाधिकारियों की नजर ऐसे मठों, अखाड़ों के संतों पर रहती है, जिनके यहां चढ़ावा आता है या जिनके पास संपदा है।
नवगठित श्रीपंच दशनाम श्रीसंत गुरु दत्त अखाड़े के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी चेतन गिरि ने वीडियो जारी कर पंच दशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक हर गिरि और अध्यक्ष प्रेम गिरि पर कई गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। चेतन गिरि ने जूना अखाड़े को दोनों शीर्ष पदाधिकारियों पर मठों-मंदिरों को हड़पने के लिए संतों को फंसाने और परेशान करने का आरोप लगाया है।
स्वामी चेतन गिरि ने जूना अखाड़े के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि और महंत हरि गिरि को संत समाज के लिए कलंक बताया है। उनका कहना है कि जूना अखाड़े के इन दोनों पदाधिकारियों की नजर ऐसे मठों, अखाड़ों के संतों पर रहती है, जिनके यहां चढ़ावा आता है या जिनके पास संपदा है। ऐसे संतों को किसी न किसी बहाने षड्यंत्र का शिकार बनाकर उनका दोहन करना इनकी फितरत में है। चेतन गिरि ने इस आशय का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी किया। उन्होंने श्रीमहंत के चरित्र पर भी सवाल खड़े किए।