श्रीमहंत हरी गिरी को प्रधानमंत्री व प्रेम गिरि को तत्काल बनाया जाए राष्ट्रपति
हरिद्वार। पैसे के लोभ में अखाड़े सनातन का नाश करने में तुले हुए हैं। जूना अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज को प्रधानमंत्री व श्री महंत प्रेम गिरि महाराज को तत्काल राष्ट्रपति बना दिया जाना चाहिए।
यह बात शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने वीडियो जारी कर कही। उन्होंने कहा कि जब अयोग्य व्यक्ति सनातन के सर्वोच्च पदों पर बैठाए जा रहे हैं तो हरी गिरी और प्रेम गिरी प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति क्यों नहीं बन सकते।
पैसे के लोभ में हरी गिरी अखाड़े पर कब्जा कर सनातन का नाश करने पर तुल गए हैं। सुनिए वीडियो में शांभवी पीठाधीश्वर ने क्या कहा।