वृद्धा को दफनाने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया

हरिद्वार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्धा की मौत हो गई। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे कि मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्धा की मौत कैसे हुई इसका राज अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुल सकेगा।

जानकारी के अनुसार जनपद के मंगलौर के मोहल्ला सराय अजीज निवासी कमरूनिशा उम्र 70 वर्ष पत्नी महबूब की शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरु कर दी। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने वृद्धा की संदिग्ध मौत के संबंध में 112 पर सूचना दे दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मोहल्ले में वृद्ध की हत्या किए जाने की चर्चा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *