नाबालिक की बरामदगी व आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने किया चौकी का घेराव, देखें वीडियो

विनोद धीमान
हरिद्वार।
बीते रोज लक्सर के बाडीटीप गांव में हुए नाबालिग युवती के अपहरण के मामले में युवती की बरामदगी को लेकर हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने नाबालिक के परिजनों के साथ भिक्कमपुर चौकी का घेराव किया। लोगों ने चौकी प्रभारी व पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए गुंडागर्दी व हिंदुओं का शोषण करने का आरोप लगाया और नाबालिक युवती को बरामद करने की मांग की।


इस दौरान गांव के कुछ ग्रामीणों ने गांव के ही शराफत नामक व्यक्ति पर उन लोगों को फंडिंग करने का है लगाया है। उन्होंने कहा कि शराफत नामक व्यक्ति इन लोगों को फंडिंग कर रहा है और उनको हिंदू समुदाय की बेटियों को भला फुसलाकर भाग ले जाने वालों की मदद कर रहा है।


सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण और पथरी थाना रविंद्र कुमार, पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर मामला शांत कराया और नाबालिक को जल्दी ही बरामद करने का आश्वासन दिया।


वही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाबालिक को बरामद करने के लिए पुलिस को 3 दिन का समय दिया। कहा कि यदि पुलिस 3 दिन में नाबालिक व आरोपित को बरामद नहीं कर पाती है तो लक्सर मार्ग का चक्का जाम करते हुए कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। फिलहाल पुलिस में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं व युवती के परिजनों को समझा बूझकर वापस घर भेज दिया है। पुलिस ने बाडीटिप गांव की किला बंदी की हुई है। पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। मुख्य मार्ग पर वेरीकेटिंग लगाकर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है।


इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जिवेन्द्र तोमर ने बताया कि अभी तो ग्राम बाडीटीप से मुस्लिम समुदाय के दो युवकों ने एक हिंदू समाज की नाबालिक युवती का अपहरण कर लिया था। इस संबंध में आज बजरंग दल हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ आकर चौकी का घेराव किया है।


बजरंग दल हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि यदि पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर पाती है तो हिन्दू महापंचायत की जाएगी। उसके बाद लक्सर मार्ग का चक्का जाम किया जाएगा और कोतवाली का घेराव किया जाएगा। वहीं मामले में जानकारी देते हुए लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकार नताशा सिंह ने युवती को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है। पुलिस को आरोपी के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं। मामले में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। सीओ लक्सर ने बताया पत्थरबाजी करने के मामले में 50 से 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल हो रही वीडियो में उनको चिन्हित कर पहचान की जा रही। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *