पेशवाई में पत्नी संग दिखे सुरेश राठौर
हरिद्वार। कुंभ में महामंडलेश्वर बनने जा रहे भाजपा विधायक व रविदास आचार्य सुरेश राठौर का अभी भी गृहस्थी से मोह नहीं छूट पा रहा है। इसकी झलक तब देखने को मिली जब आज वह पेशवाई लेकर निकले तो रथ में उनके बगल में उनकी धर्मपत्नी भी साथ थी। इससे एक गृहस्थी का सन्यास मार्ग पर कितना पालन होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
कुंभ में जिस प्रकार महामंडलेश्वर पद बांटे जा रहे हैं उनको लेकर जचर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी क्रम में कुछ दिनों से विधायक को महामंडलेश्वर के पद पर बैठाए जाने की चर्चा जोरों पर थी। जिसको लेकर खुद संत समाज के ही कई वर्गो में विरोध भी हो रहा है। अब उसी विधायक के पट्टाभिषेख की तैयारिया चल रही हैं। लेकिन उससे पूर्व आज उनकी पेशवाई निकाली गई जिसमें वो एक रथ पर अपनी पत्नी संग सवार दिखे।

महामंडलेश्वर बनाने जा रहे सुरेश राठौर का नहीं छूट रहा गृहस्थी का मोह

