सुराज सेवादल ने निकाला निरंजन पीठाधीश्वर के विरोध में पैदल मार्च

हरिद्वार। सुराज सेवादल के नेतृत्व में आज दर्जनों लोगों ने भगत सिंह चौक से निरंजन पीठाधीश्वर के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। दल ने 5 साल के दक्षानंद पुत्र तेजेंद्रजीत कौर को न्याय दिलाने के समर्थन में पद यात्रा निकालकर उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सुराज सेवा दल ने निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानंद महाराज व महंत सुधीर गिरि हत्याकांड के आरोपी आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली, जतिन हंड्डा, अमित शर्मा ंको स्वामी रसानंद की जमीन बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि कई बार तेजेंद्रजीत कौर को धमकियां भी दी जा चुकी हैं और हरिद्वार प्रशासन जबरन कब्जा करवा रहा है। अधिकारी बार-बार हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हैं, लेकिन यह छुपा देते हैं कि उस आदेश में स्टे खारिज हुआ है ना कि जमीन का हिस्सा तय हुआ है। दल के कार्यकर्ताओं ने कहाकि कोर्ट के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि यह जमीन स्वामी कैलाशानंद की नहीं बल्कि ब्रह्मलीन स्वामी रसानंद महाराज की है। उस पर स्टे भी कर दिया है, लेकिन उस आदेश को यह लोग छुपा रहे हैं। कहाकि पिछले दो वर्षों से जांच के नाम पर गुमराह कर संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। कहाकि जो वस्तु स्वामी कैलाशानंद की है ही नहीं उसको वे कैसे बेच सकते हैं। उन्होंने कहाकि किसी के भी हक को मरने नहीं दिया जाएगा। सुराज सेवा दल मातृशक्ति का अपमान नहीं होने देगा। बताया कि तेजेंद्रजीत कौर नैनीताल जिले में आत्मदाह करने जा रही थी, जिसे नैनीताल जिले के पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों व सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी की सूझबूझ से रोका गया। आला अधिकारियों के आश्वासन से उचित कार्रवाई के भरोसे के बाद वहां शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली गई। चेतावनी देते हुए कहाकि अगर एक हफ्ते के अंदर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो विधानसभा सत्र में आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेवार हरिद्वार पुलिस प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर दीपा सोनी, वंदना, निखिल, कृष्णपाल, महिपाल, ध्यान सिंह, कमल आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *