विनोद धीमान
हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित होटल गार्डेनिया में बुधवार को जेके सुपर सीमेंट कंपनी की ओर से भव्य दीपावली मिलन एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कंपनी की हरिद्वार टीम के सभी सदस्य एवं रिटेलर मौजूद रहे।

इस मौके पर जेके सुपर सीमेंट के एरिया सेल्स मैनेजर रहे सचिन कुमार गुप्ता को भावभीनी विदाई दी गई। सचिन गुप्ता पिछले ढाई वर्षों से हरिद्वार में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने हरिद्वार में कंपनी की मार्केटिंग और सेल्स में उल्लेखनीय योगदान दिया। अब वे अदाणी ग्रुप में स्टेट हेड (बिहार) के पद पर नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।

कार्यक्रम में कंपनी के बिजनेस पार्टनर अकरम अली, हरिद्वार मार्केटिंग ऑफिसर मनमोहन अस्वाल, रुड़की मार्केटिंग ऑफिसर शिवम गुप्ता, नीरज धीमान, विनोद धीमान, विवेक ठाकुर, गुलजार, टेक्निकल रीजनल ऑफिसर आसिफ अली, टेक्निकल ऑफिसर सुमित कुमार और अभय प्रताप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर बिजनेस पार्टनर अकरम अली ने कहा कि सचिन गुप्ता ने जेके सुपर परिवार के साथ अपने कार्यकाल में कंपनी की बाजार में साख बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उनका नेतृत्व और मेहनत हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। हम उन्हें उनके नए कार्यक्षेत्र में ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।
वहीं विदाई के दौरान भावुक होते हुए सचिन गुप्ता ने कहा कि जेके सुपर सीमेंट के साथ मेरा कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा। हरिद्वार की टीम ने मुझे जो सहयोग और स्नेह दिया, वह अविस्मरणीय है। मैं इस कंपनी से मिली सीख को अपने नए दायित्वों में आगे बढ़ाऊंगा।
समारोह में दीपावली की खुशियों को साझा करते हुए कंपनी के सेल्स अधिकारियों ने अपने रिटेल पार्टनरों को दीपावली गिफ्ट और मिठाई देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।