पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती के चुन्नी से लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मृतका हरिपुरकला मेे अपने मामा के घर रह रही थी।
पुलिस के मुताबिक फ्लैट न0 203 जेएमडी 7 हरिपुरकला निवासी वेदाश पुत्र अमित कुमार गौरव ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनकी भांजी वैष्णवी ने बाथरुम मे चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को उतारकर पोर्स्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। मृतका मूलतः बिहार की रहने वाली थी और यह अपने मामा के घर रह रही थी। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
ऋषिकेश। रायवाला घना क्षेत्र के हरिपुरकलां के पास जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक जगंलात के कर्मचारी सोतम सैनी ने थाना रायवाला पुलिस को फोन कर जंगल में एक पेड़ पर किसी व्यक्ति के लटके होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान साहिल सिहं पुत्र करनैल सिंह (20 वर्ष) निवासी संगुआना बस्ती भटिंड़ा पंजाब के रूप में हुई। शव रायवाला अण्डर पास रेलवे से सौग नदी की ओर करीब 200 मीटर अंदर जंगल में मिला। मामला हत्या अथवा आत्म्हत्या का है पुलिस घटना की सभी कोणों से जांच कर रही है। घटना के बारे में पुलिस मृतक के परिजनों से भी संपर्क में जुटी है।