बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, युवक ने फांसी लगाई

हरिद्वार। लक्सर के सिमली कलोनी में एक युवक ने पंखे में रस्सी का फंदा बना फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण युवक का डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है। मृतक युवक लूट के मामले में जेल गया था। अभी कुछ दिन पहले जमानत पर बाहर आया, तब से वह डिप्रेशन में चल रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी और लक्सर के मोहम्मदपुर गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।


लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि लक्सर के सीमली निवासी एक युवक द्वारा रात्रि मे फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर रात्रि ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक कमलकांत रतुडी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी की।

बताया गया कि 23 वर्षीय विकास ने कमरे की छत के पंखे से प्लास्टिक की रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। स्वजन जब कमरे गए तो विकास को फंदे पर झूलता देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक जब से जेल से छुटकर आया था तब से वह डिप्रेशन में चल रहा था। वह लूट के मामले में जेल गया था,जो जमानत पर कुछ दिन पहले बाहर आया था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है।

वही दूसरी ओर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी 70 वर्षीय ताराचंद शुक्रवार सुबह गांव के निकट से होकर गुजर रही रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे कि इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *