हरिद्वार। सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट करने की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए खड़खड़ी चौकी पुलिस ने आरोपित को चौकी बुलकर स्टंट के लिए प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। इसके साथ ही आरोपित का इंस्ट्राग्राम एकाउंट डीलिट कर दिया गया। आरोपित अपने कृत्य की लिए क्षमा मांगी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को बाइक से खतरानाक स्टंट करने की शिकायतें मिल रहीं थी। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक को चौकी बुलाया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित सूरज थापा निवासी खड़खड़ी की स्टंट में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया। इतना ही नहीं आरोपित का इंस्टाग्राम अकाउंट को डीलीट किया गया।
आरोपित ने कड़ी फटकार के बाद पुलिस से अपने कृत्य के लिए माफी मांगी। आरोपित सोशल मीडिया पर अपने फालोवर बढ़ाने के लिए स्टंट की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करता था।