एक छात्र की दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस पूरी वारदात को काशीपुर के बाजपुर में मुंडिया चौराहे पर अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक रामनगर के केला खेड़ा का रहना वाला 20 साल का विशाल मुंडिया चौराहे पर अकेला खड़ा था। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से विशाल का पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने विशाल को इतनी बुरी तरह का मारा की उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विशाल के परिवार की आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश है। उसी वजह से विशाल की हत्या की गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

छात्र की दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीटकर हत्या


