उत्तराखंड रोडवेज बस से बाइक में साइड लगने पर युवकों ने हरिद्वार से दिल्ली जा रही बस पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि युवकों ने पत्थर मारकर बस का शीशा तोड़ दिया जिससे वहां हंगामा हो गया।
पुलिस के अनुसार, रविवार की शाम एक उत्तराखंड रोडवेज बस हरिद्वार से सवारी लेकर दिल्ली जा रही थी। बस रुड़की के बेलड़ा गांव के पास पहुंची तो एक बाइक को हल्की साइड लग गई।इससे नाराज बाइक सवारों ने रोडवेज बस को रोक लिया और चालक से अभद्रता शुरू कर दी। हंगामा बड़ते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराते हुए पुलिस यात्रियों से भरी बस को भी सिविल लाइंस कोतवाली ले आई।जिससे काफी देर तक सभी यात्रियों को कोतवाली में ही बैठना पड़ा और परेशानी का सामना करना पड़ा।जबकि बाद में बाइक सवार और रोडवेज बस चालक में सुलह हो गया, जिसके बाद बस को कोतवाली से जाने दिया।


