भाजपा नेता के घर मिला रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा, छह गिरफ्तार

गत 24 अगस्त को मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-8 से चोरी हुआ बच्चा सुरक्षित जीआरपी एसओजी ने बरामद कर लिया है। बच्चे को फिरोजाबाद में बीजेपी नेता और वार्ड पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे को गिरोह ने एक लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो महिलाएं और चार पुरुष हैं।


पार्षद विनीता और उनके पति ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इस बच्चे को एक नर्स से लिया था। यह बच्चा मथुरा से चोरी हुआ था, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर, जब बच्चे की तलाश की और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो यह बात सामने आयी कि बच्चा फिरोजाबाद में बीजेपी पार्षद विनीता अग्रवाल और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल के घर पर है। थाना दक्षिण प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि रविवार रात में पार्षद के घर से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। मथुरा की जीआरपी पुलिस फिरोजाबाद से पार्षद और उसके पति को भी पूछताछ के लिए साथ ले आयी।

सूत्रों के मुताबिक विनिता अग्रवाल ने बच्चे को किसी नर्स से खरीदा था। विनिता और उनके पति पूर्व सभासद कृष्ण मुरारी अग्रवाल के पास बेटी है कोई बेटा नहीं था। भाजपा नेता दम्पत्ति के पास बच्चा बेचने वाली नर्स गयी और उनके सामने किसी महिला और पुरुष को खड़ा कर कहा की यह बच्चा इनका है। इसके बाद नर्स ने कहा कि इनका डिलीवरी में जो खर्च हुआ वह दे दीजिये। भाजपा नेता विनीता अग्रवाल और उनके पति ने यह बच्चा शनिवार को खरीदा। 24 अगस्त को बच्चा चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म से बच्चा चोरी कर मौके से फरार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *