हरिद्वार। अंकिता भण्डारी हत्याकांड़ में बयान देकर एक बार फिर से चर्चाओं में आयी पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करने वाली उर्मिला सनोवर के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने एसआईटी का गठन किया है। टीम की जिम्मेदारी एसपी सिटी अभय प्रताप को सौंपी है। टीम में सात सदस्य हैं। टीम निश्चित अवधि में अपनी जांच रिपोर्ट देगी।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती उर्मिला सनावर के खिलाफ क्रमशः कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद व थाना झबरेड़ा में मुकदमें दर्ज हैं। जिनके निस्तारण के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसआईटी गठित करने के आदेश जारी करते हुए प्रकरणों की निष्पक्ष जांच के लिए टीम की जिम्मेदारी एसपी सिटी अभय कुमार सिंह को सौंपी गई है।
गठित टीम में निरीक्षक शांति कुमार गंगवार प्रभारी कोतवाली रानीपुर, निरीक्षक कुंदन सिंह राणा प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर, उप निरीक्षक अंकुर शर्मा प्रभारी थाना बहादराबाद, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह थाना झबरेड़ा, अपर उप निरीक्षक रणजीत सिंह बिष्ट कार्यालय पुलिस अधिक्षक नगर, कां. विनय कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर व कां. वसीम सीआईयू हरिद्वार को शामिल किया गया है।


