कबड्डी के लिए खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने में जुटी खेल नर्सरी;पहले बैच में 14 बच्चों का हुआ चयन

हरिद्वार। राष्ट्रीय खेल कबड्डी को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में खेल नर्सरी की स्थापना की गई। जिसमें 46 बच्चों के पहले कैंप में 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

बीते रविवार दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हरीगंगा अपार्टमेंट में संतो की उपस्थिति में खेल नर्सरी की ओपनिंग की गई। इस अवसर पर निर्मल संतपुरा के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री,बड़ा अखाड़ा उदासीन के कारोबारी महंत गोबिंद दास महाराज के अलावा खेल जगत से जुड़ी जनी मानी हस्तियों में जिला खेल एकेडमी के सचिव भारत भूषण,उत्तराखंड स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइज़ेशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता,डिस्ट्रिक्ट टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष अनिल भास्कर आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने खेल नर्सरी में आए बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी बच्चों में काफी प्रतिभा है, बस आप सब अपनी मेहनत व लगन के साथ खेल में श्रेष्ठ मुकाम हासिल कर अपने देश व प्रदेश का मान बढ़ाए। बड़ा अखाड़ा उदासीन के कारोबारी महंत गोबिंद दास महाराज ने भी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें अनुशासन मेे रहकर अपनी मंजिल पाने व खेल के प्रति समर्पण भाव रखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

एकेडमी के सचिव भारत भूषण ने कैंप में अलग अलग राज्यो से आए बच्चों को खेल से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया। इसके साथ ही बच्चों को खेल के साथ साथ पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा खेल में अच्छा गई लेकिन पढ़ाई मेे पीछे रह गया तो आगे चलकर खेल कोटे से मिलने वाली नौकरी में दिक्कत आ सकती है। इसलिए खेल और पढ़ाई दोनों जरूरी है। कार्यक्रम को उत्तराखंड स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइज़ेशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता व एसोसियेशन के अध्यक्ष अनिल भास्कर ने भी संबोधित किया। उन्होंने सभी बच्चो को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बताते चले कि राष्ट्रीय खेल कबड्डी में युवा प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्री स्तर का खिलाड़ी बनाने के उद्देश्य से धर्मनगरी हरिद्वार में खेल नर्सरी की नींव रखी गई। जिसमे अलग अलग प्रदेशों से आए बच्चों को कैंप में उच्च स्तर के कोच द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह भी बता दें कि खेल नर्सरी में पंजाब, यूपी, दिल्ली व हरियाणा से आए 46 बच्चों का एक कैंप पूरा हो चुका है जिसमे 14 बच्चों का चयन किया गया। जिसके बाद चयनित बच्चों को खेल नर्सरी द्वारा अगले तीन साल तक खाने पीने,रहने के अतिरिक्त मेडिकल की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की जाएगी।

सोमवार से खेल नर्सरी मेे दूसरा कैंप शुरू किया गया जिसमें दिल्ली व पंजाब के 60 बच्चे शामिल हुए जो अगले 10 दिनों तक कोच अशोक कुंडू,संजीव,सुमित सिंह व एच ओ डी बी शर्मा की देखरेख में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जबकि कैंप मेे शामिल लड़कियों को बतौर महिला कोच निर्मल जीत कौर प्रशिक्षित करेंगी। इससे पूर्व कार्यक्रम में आए संतो व अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर संत जगजीत सिंह शास्त्री,महंत गोबिंद दास महाराज के अलावा गुरुमाता श्रीमती प्रभा रानी शर्मा, निशांत शर्मा (इशू) कोच अशोक कुंडू,संजीव, सुमित सिंह व बी शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व खिलाड़ी बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *