हरिद्वार। सफाई व्यवस्था की हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जांच करने दिल्ली से सीबीआई की विशेष टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है। जिसके बाद देश के कई रेलवे स्टेशन पर सीबीआई ने एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
दिल्ली से हरिद्वार पहुंची सीबीआई की विशेष टीम ने स्टेशन सुप्रीटेंडेंट के दफ्तर पहुंचकर अहम जानकारी जुटाई। छापेमारी की इस कार्रवाई से पूरे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान स्टेशन पर पार्सल का काम करने वाले मौके से फरार हो गए। सूचना पर जीएसटी विभाग की टीम ने भी छापेमारी की। इस कार्यवाही के बाद से रेलवे स्टेशन पर हडकंप मचा हुआ है।

सीबीआई की विशेष टीम ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर की छापेमारी


